मुंबई: महाराष्ट्र (Maharashtra) में रिकॉर्ड तोड़ते कोरोना (Coronavirus) के मामलों ने चिंता बढ़ा दी है. जिसके चलते राज्य सरकार ने अब 9th और 11th क्लास के स्टूडेंट्स को बिना परीक्षा दिए अगली क्लास में प्रमोट करने का ऐलान किया है.
ऑफलाइन होंगी 10-12th की परिक्षा
इससे पहले शनिवार को स्कूली शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड ने क्लास 1 से क्लास 8वीं तक के सभी महाराष्ट्र बोर्ड (Maharashtra Board) के स्टूडेंट्स को बिना किसी एग्जाम के अगली क्लास में प्रमोट करने का ऐलान किया था. यानी अब सिर्फ 10वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षाएं ऑफलाइन आयोजित कराई जाएंगी, जिसका टाइमटेबल जल्द ही निर्णय के बाद घोषित कर दिया जाएगा.
कोरोना का कहर
नए केस के मामले में महाराष्ट्र दुनिया में तीसरे नंबर पर पहुंच गया है. बीते 24 घंटों के आंकड़े पर नजर डालें तो महाराष्ट्र में 55 हजार 469 कोरोना के नए मामले सामने आए हैं, जबकि एक दिन में 297 लोगों की मौत हुई है. इसमें से 10 हजार 40 मरीज सिर्फ देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में मिले हैं, जबकि 32 लोगों की मौत हुई है. हालात इतने खराब हो चुके हैं कि अब सामूहिक अंतिम संस्कार करने की नौबत आ गई है. महाराष्ट्र के बीड शहर में एक ही चिता पर 8 लोगों का अंतिम संस्कार किया गया है.