Advertising

Covid Vaccine और प्रशासन

Dastak
Thursday, 8 April 2021
Last Updated 2021-04-08T20:06:00Z
Premium By Raushan Design With Shroff Templates

 Covid Vaccine और प्रशासन
एस एम समीम (एक्टिविस्ट)


आओ जनता का खौफ निकाले



मैं वैक्सीन विरोधी नहीं हूं लेकिन सत्ता विरोधी होने के कारण जनहित में कुछ प्रश्न हैं क्यूंकि हम Covid-19 टीकाकरण के लिए जन-जागृती का काम कर ना चाहते हैं अगर आप (प्रशासन) हमें संतुष्ट करे तो हम जनता को संतुष्ट कर पाए गे!


मा. आरोग्य मंत्री या मुख्य मंत्री हमें लिखित रूप में यह दे कि,


१) वैक्सीन के कोई साइड इफेक्ट नहीं है.

२) अगर साइड इफेक्ट है भी तो जान लेवा नहीं हैं 

३) वैक्सीन लेने से (२ महीने के भीतर) किसी तंदरुस्त (फिट) आदमी का देहांत (Death) होता हैं तो उसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होंगी, और प्रशासन मरने वाले के परिवार को 500000/- पांच लाख रुपये की अर्थिक मदद  करे गा।

4) हर वैक्सीन लेने वाले को महाराष्ट्र सरकार या भारत सरकार की ओर से एक प्रमाणपत्र दिया जाएगा जिस पर सरकारी पद अधिकारी की सही व सिक्का होंगा।।।


_________ NGOs और संघटन _________


अगर कोई संघटन या NGO जो वैक्सीन पर काम कर रहे हैं अगर वह भी लिखित रूप से यह सब जिम्मेदारी लेते हैं तो मैं उनके साथ जन जागृती का काम करने के लिए तयार हू।


डॉक्टर या मेडिकल स्टाफ में से वही बात या मार्गदर्शन करे जो Vaccinations का ज्ञान रखता हो।।।


जय हिंद, जय महाराष्ट्र

iklan
Comments
Commentsyang tampil sepenuhnya tanggung jawab komentator seperti yang diatur UU ITE
  • Stars Rally to Beat Predators in Winter Classic at Cotton Bowl